बच्चा पूछे देखकर मस्जिद आलीशान
अल्लाह तेरे एक को इतना बड़ा मकान
अंदर मूरत पर चढ़े घी पूरी मिष्ठान
मन्दिर के बाहर खड़ा ईश्वर माँगे दान
सीधा-साधा डाकिया जादू करे महान
एक ही थैले में भरे आँसू और मुस्कान
नक़्शा ले कर हाथ में बच्चा है हैरान
कैसे दीमक खा गई उस का हिन्दोस्तान
मुझ जैसा इक आदमी मेरा ही हमनाम
उल्टा सीधा वो चले मुझे करे बद-नाम
अल्लाह तेरे एक को इतना बड़ा मकान
अंदर मूरत पर चढ़े घी पूरी मिष्ठान
मन्दिर के बाहर खड़ा ईश्वर माँगे दान
सीधा-साधा डाकिया जादू करे महान
एक ही थैले में भरे आँसू और मुस्कान
कैसे दीमक खा गई उस का हिन्दोस्तान
उल्टा सीधा वो चले मुझे करे बद-नाम
No comments:
Post a Comment